गिरडीह, अगस्त 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कोल फिल्ड मजदूर यूनियन परिवार गिरिडीह क्षेत्र की एक बैठक बुधवार को सीसीएल बनियाडीह स्थित जीएम कार्यालय के हॉल में शिवाजी सिंह की अध्यक्षता में हुई। संचालन क्षेत्रीय सचिव अमित यादव ने किया। बैठक में मजदूरों की समस्याओ पर गहन विचार विमर्श हुआ। बैठक में कोल फिल्ड मजदूर यूनियन परिवार के महामंत्री रघुनन्दन राघवन के हिन्द खदान मजदूर फेडरेशन ऑफ इंडियन के सहायक महामंत्री बनने पर भव्य रुप से एक स्वागत समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जीएम यूनिट अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, सचिव विकास कु बेदिया, ओपनकास्ट यूनिट अध्यक्ष अशोक मंडल, कबरीबाद यूनिट अध्यक्ष बाबूचन्द साव, मनोज कुमार, मनीश कुमार, सुनील तुरी, उमेश कुमार दास सहित यूनियन के कई लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...