बगहा, जनवरी 1 -- हरनाटाड़, एक संवाददाता। नए साल के स्वागत के लिए वीटीआर के पर्यटन केंद्रों समेत जिलेभर के पिकनिक स्पॉट पर सज-धज कर तैयार हो गये हैं। रात के 12 बजते ही लोग नए साल के स्वागत के साथ जश्न मनाना शुरू कर देंगे। वीटीआर के वाल्मीकिनगर, गोवर्धना,मंगुराहा से लेकर अमवामन, उदयपुर व पनियहवा तक नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच रहें हैं।इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व वीटीआर प्रशासन ने भी हाईअलर्ट जारी करते हुए विशेष व्यवस्था की है। वीटीआर के वाल्मीकिनगर, मंगुराहा, गोवर्धना, पनियहवा समेत शहरों व गांवों के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों व लोगों की पिकनिक मनाने व मस्ती करने के लिए लोगों की विशेष तैयारी की है। इधर पर्यटन केंद्र व नगर के बड़े होटल व रेस्टोरेंट में भी नए वर्ष का उत्साह मनाने की तैयारी की हु...