फतेहपुर, नवम्बर 24 -- विजयीपुर। क्षेत्र के अमनी गांव स्थित स्वाखा वीर बाबा के मेले में सोमवार को अपार भीड़ उमड़ी। जहां लोगों ने घरेलू उपयोग के लिए सामग्री खरीदी तथा पकवानों का भी लुत्फ उठाया। मेले में लोग रंग-बिरंगे खिलौनों और गुब्बारों की दुकानों में खरीदारी की। सर्कस, तमाशे देखने और झूलों का बच्चों ने खूब आनंद लिया। वहीं बिसातखाने और सौन्दर्य प्रसाधन की दुकानों पर ग्रामीण इलाकों की महिलाओं की भीड़ मौजूद रही। चाइनीज से लेकर साउथ इंडियन व्यंजन चाउमिन, पिज्जा, बर्गर, पावभाजी, डोसा और उपमा की दुकानें सजी थीं। मेले के बाद लोगों ने भीम सरोवर में नौका विहार का भी आनंद लिया। इस मौके पर अध्यक्ष केशनपाल सिंह, दीपक, शिब्बू, राजकुमार यादव, चौकी इंचार्ज पंकज सिंह आदि व्यवस्था में लगे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...