बोकारो, नवम्बर 7 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के स्वांग दक्षिणी की रहने वाली स्वेता कुमारी ने सीए की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह सफलता दूसरे प्रयास में हासिल की। इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्वेता के पिता संतोष ओझा एक साधारण परिवार से आते हैं, जबकि मां पूनम देवी गृहिणी हैं। स्वेता ने 2019 में डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग से इंटर की परीक्षा पास की थी। इसके बाद कोलकाता से स्नातक वाणिज्य की पढ़ाई पूरी की और ऑनलाइन कोचिंग क्लास के माध्यम से सीए की तैयारी की। स्वेता ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे माता-पिता व शिक्षक सूर्यकांत शर्मा का विशेष योगदान रहा है। कहा कि सीए की तैयारी के लिए वह काफी मेहनत की और लगातार अध्ययन करती रही। बताया कि सीए की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से दूर रहना चा...