जमुई, जून 15 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि परिवार विकास/चाइल्ड फण्ड इन्टरनेशनल के तत्वावधान में राधिका विवाह भवन सिकंदरा के प्रांगण में किशोर किशोरियों के बीच स्वास्थ्य वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्त्रम की शुरुआत डॉ प्रभात कुमार, संस्थान के सचिव भावानंद, जिला स्वास्थ्य समन्वयक पंकज कुमार, परियोजना प्रबंधक भास्कर कुमार, समन्वयक प्रमोद कुमार , गुणगुण कुमारी, सरिता कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि युवावस्था तक ऐसा अवस्था है जिसमें उतार चढ़ाव आता है इससे घबराना नहीं है धैर्य से काम लेना है। कुछ युवा धैर्य खो देते हैं और आत्म हत्या कर लेते हैं। स्वस्थ्य रहने के लिए कृमि नाशक टेबलेट अवश्य लें, तभी एनीमिया से बच सकते हैं। हमेशा सकारात्मक सोच रखें। आपको अपने लक्ष्य प्राप्त करने में रास्ते क...