पाकुड़, नवम्बर 9 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बलिहारपुर के प्रांगण में विद्या भारती विद्यालय द्वारा विभागस्तरीय दो दिवसीय आचार्य शारीरिक प्रशिक्षण का आयोज किया गया। कार्यक्रम में साहिबगंज विभाग के विद्यालय के आचार्य ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक मुकेश कुमार, साहिबगंज विभाग के विभाग निरीक्षक रमेश, विद्यालय के अध्यक्ष आलोक, सचिव राजेंद्र, संरक्षक संजय कुमार, उपाध्यक्ष विजय शंकर, कोषाध्यक्ष नारायण, सदस्य प्रसेनजीत एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। जिला प्रचारक मुकेश ने शारीरिक प्रशिक्षण के महत्व पर विस्तार से बताया। उन्होंने अपने मार्गदर्शन में बताया कि स्वस्थ रहने के लिए आसन और योग जरूरी है। मानव जीवन को अनुशासित होना चाहिए...