आगरा, सितम्बर 29 -- प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि महिलाओं को स्वस्थ बनाकर ही सशक्त और समर्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है। स्वस्थ महिला से परिवार में समृद्धि आती है। वे सोमवार को एसएन मेडिकल कालेज में महिलाओं के लिए चल रहे विशेष शिविर का उद्घाटन करने आए थे। मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार संयुक्त रूप से 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रही हैं। डबल इंजन की सरकार में देश का स्वाभिमान और सम्मान बढ़ रहा है। उन्होंने लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील भी की। प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि शिविर में खून, ब्लड शुगर, अल्ट्रासाउंड और दूसरी जांचें मुफ्त करके परामर्श दिया जा रहा है। साथ ही मेडिसिन, कैंसर स्क्रीनिंग, चर्मरोग, बालरोग, दंत ...