देहरादून, अक्टूबर 8 -- देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों और समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। अभियान के तहत विद्यालय के छात्रों ने सेंट्रियो मॉल में एक प्रेरक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक के माध्यम से छात्रों ने तनाव, अवसाद, चिंता और भावनात्मक संतुलन जैसे अहम मुद्दों पर जनजागरण किया। नाटक की संवाद प्रस्तुति और अभिनय ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया तथा उन्हें मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता पर विचार करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके सिंह ने छात्रों की इस पहल की सराहना करते ...