गाज़ियाबाद, मार्च 6 -- गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को इनमैनटेक संस्थान में महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। निदेशिका डॉ. लतिका गुप्ता ने मुख्य वक्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मधु गुप्ता का अभिनंदन किया। डॉ. मधु गुप्ता ने मासिक धर्म स्वच्छता, स्वस्थ भोजन आदि मुद्दों पर बात की। वहीं, हिना मेहता ने महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता का महत्व बताया। डॉ. मुक्ता मखीजा ने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य और कल्याण पर नियंत्रण रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ. अनंता शर्मा, गौरी वर्मा, डॉ. शिल्पी, डॉ. मनी कंसल, शानू खन्ना, श्वेता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...