किशनगंज, मार्च 2 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि जिले में बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उन्हें कृमि संक्रमण से बचाने के लिए 4 मार्च 2025 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमिनाशक दवा दी जाएगी। इस अभियान को व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम एवं सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने माइकिंग वैन संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन पूरे जिले में घूमकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (4 मार्च) और मॉप-अप दिवस (7 मार्च) के बारे में प्रचार-प्रसार करेगी, ताकि अधिक से अधिक बच्चे इस अभियान से लाभान्वित हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...