प्रयागराज, अक्टूबर 14 -- प्रयागराज। जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को मिलेट रेसिपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विधायक ने उद्घाटन समारोह में श्री अन्न के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि निरोगी काया के लिए सभी को अपने आहार में श्री अन्न को शामिल करना चाहिए। उन्होंने स्वस्थ शरीर और प्रदेश के लिए सभी से श्री अन्न के इस्तेमाल की अपील की। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किसानों को श्री अन्न की खेती के फायदे बताए। उन्होंने इसके लिए किन तकनीकों का इस्तेमाल करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...