प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज। आरोग्य भारती व डॉ. प्रीति हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में एक आयुर्वेदिक कंपनी प्रवेक कल्प के अंतर्गत झूंसी स्थित हॉस्पिटल परिसर में स्त्री स्वास्थ्य एवं सुपोषण विषय पर वैज्ञानिक संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि जीबी पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान की निदेशक डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार व स्वस्थ भारत की नींव है। गोष्ठी में डॉ. शांति चौधरी, डॉ. प्रीति त्रिपाठी, मोक्षदा सिंह, डॉ. निर्मला तोमर ने विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला। संचालन डॉ. जीएस तोमर ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...