आगरा, सितम्बर 28 -- आगरा। आगरा कॉलेज में रविवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएन मेडिकल कॉलेज के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मस्तिष्क का आधार है, और जब शरीर एवं मस्तिष्क दोनों स्वस्थ होंगे तभी शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त की जा सकती है। एसएन मेडिकल कॉलेज की सामुदायिक चिकित्सा विभाग की अध्यक्ष प्रो. रेनू अग्रवाल ने सभी छात्राओं से सप्ताह में 2-3 दिन अपनी थाली को 'रंगीन बनाने का संकल्प दिलाया, जिसमें विभिन्न रंगों की सब्जियां एवं सलाद सम्मिलित हों। स्त्री रोग विभाग की प्रो. रुचिका गर्ग ने बताया कि 8 से 45 वर्ष की आयु की बालिकाएं एवं महिलाएं सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लगवाकर 90% तक सुर...