बागपत, सितम्बर 16 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से गांधी जयंती तक "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" के आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत से होगी। इसे लेकर सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। डीएम अस्मिता लाल ने बैठक में बताया कि अभियान का शुभारम्भ प्रधानमंत्री द्वारा इन्दौर मध्य प्रदेश से किया जायेगा। अभियान के लिए जिले और ब्लॉक के नोडल अधिकारी नामित किए गए है। अभियान के तहत जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अन्य स्वास्थ्य इकाईयों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे। सोमवार को सीएमओ ऑफिस के सभागार में जिलेभर के सीएचओ को अभियान की जानकारी दी गई। बताया गया कि स्वास्थ्य शिविरों में महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...