दरभंगा, सितम्बर 19 -- दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिन पर बुधवार को सदर और बहादुरपुर पीएचसी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ हुआ। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। मुख्य अतिथि बिहार भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि कई माताएं एनीमिया, कुपोषण और गर्भावस्था संबंधी बीमारियों से जूझ रही हैं। समय पर जानकारी और सुविधा न मिलने के कारण इलाज नहीं हो पाता, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर जैसी गंभीर समस्याएं सामने आती हैं। इसके तहत महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, रक्त की कमी की पहचान और उपचार, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की प्रारंभिक जांच, गर्भवती की प्रसव पूर्व व पश्चात जांच तथा पोषण संबंधी जानकारी और सप्लीमेंट्स उपलब्ध कराए...