बागेश्वर, सितम्बर 17 -- जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ हो गया है। जिला अस्पताल प्रांगण में जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह अभियान 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के प्रथम दिन जिला अस्पताल परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सज्ञों ईएनटी, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की गई। आवश्यक रक्त जांच के सैम्पल लिए गए तथा मानसिक स्वास्थ्य, दिव्यांग प्रमाणपत्र, दंत रोग और अन्य बीमारियों की भी निशुल्क जांच की गई। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में बीआईएस प्रमाणन संबंधी जान...