मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- बोचहां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहां में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का विधायक अमर कुमार पासवान ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाकर परिवार को सशक्त करना अभियान का उद्देश्य है। उधर, पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने कार्यक्रम में अनदेखी का आरोप लगाकर हंगामा किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल के समीप कुछ ही दूरी पर थीं, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही उद्घाटन कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मंत्री से शिकायत करूंगी। कार्यक्रम का संचालन फार्मासिस्ट देवेंद्र कुमार यादव ने किया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात रंजन, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार मिश्रा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...