फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मिलेट्री अस्पताल फतेहगढ़ में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया। एम्स रायबरेली से आए कैंसर विशेषज्ञ डॉ.गौरव त्रिवेदी ने जागरूकता अभियान के तहत लोगों को इस बीमारी के विषय में विस्तार से जानकारी दी और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया। अस्पताल के कमान अधिकारी कर्नल मनीष पांडेय ने कहा कि कैंसर से उभर चुके लोगों को कहानियों के माध्यम से प्रेरणा दी जा सकती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि स्वस्थ जीवन शैली है तो बहुत से विकार खुद ही नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस साल के जागरूकता मिशन की थीम के अनुरूप इस बात पर बल दिया गया कि हर व्यक्ति की कैंसर से लड़ाई में समान तरीके से भागीदारी है। रोग को एकजुट होकर परास्त करना है। इस दौरान व्यक्तिगत देखभाल, भावनात्मक सहयोग आदि पर भी चर...