प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज, संवाददाता। पारिस्थितिक पुनर्स्थापन केन्द्र, विश्व आयुर्वेद मिशन व भारतीय वानिकी अनुसंधान शिक्षा परिषद की ओर से सोमवार को आयुर्वेद दिवस के तहत सोमवार को वैज्ञानिक संगोष्ठी आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि पूर्व कमिश्नर बीके सिंह रहे। इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे केन्द्र प्रमुख डॉ. संजय सिंह ने कहा कि आयुर्वेद केवल इलाज नहीं, स्वस्थ जीवन जीने की कला है। जीवन शैली में सुधार करके शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। मुख्य वक्ता आयुर्वेद मिशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. जीएस तोमर ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व के कल्याण की कामना करती है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 23 सितंबर को आयुर्वेद जन-जन के लिए एवं पृथ्वी के कल्याण के लिए थीम पर मनाया जाएगा। संचालन विश्व आयुर्वेद मिशन के सह-सचिव डॉ. अवनीश पांडेय, आभार ज्ञापन वै...