हापुड़, नवम्बर 29 -- नॉर्दन ऐरोमेटिक्स लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व के वित्तीय सहयोग से चुन्नीलाल मेडिकल ट्रस्ट व स्वयं सेवी संस्था संदेश द्वारा निशुल्क रक्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ नॉर्दन ऐरोमेटिक्स के चीफ फाइनेंस अधिकारी विकास अग्रवाल व संदेश सचिव पूनम परिहार ने दीपप्रज्वलित कर किया। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए विकास अग्रवाल ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी व्यस्त जीवन में व्यक्ति अपने परिवार के जीवन व्यापन में व्यस्त रहने के कारण खुद को समय नही दे पाते हैं। जिसके चलते किसी ना किसी बीमारी से ग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाती हैं। वह व्यस्तता व आर्थिक समस्याओं के कारण अपनी शारारिक जांच नहीं करा पाता। जिस कारण वह किसी ना किसी बीमारी की चपेट में आ जाता हैं। आमजन की इसी समस्या को देखते हुए इस तरह के शिविरों का आ...