गोपालगंज, नवम्बर 18 -- थावे। थावे प्रखंड सभागार में मंगलवार को नशा-मुक्ति दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने किया। इस दौरान सभी अधिकारियों और कर्मियों ने नशा-मुक्ति की शपथ ली। सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए नशे से पूरी तरह दूर रहना आवश्यक है। कार्यक्रम में सीडीपीओ रेखा कुमारी सहित प्रखंड के अन्य अधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...