हाजीपुर, जून 21 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को जल योग-साधना शिविर का आयोजन किया गया। पतंजलि योग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से ऐतिहासिक कोनहारा घाट और कालीघाट में आयोजित जल योग साधना में योगगुरु डॉ. महेन्द्र प्रियदर्शी ने ताड़ासन, वृक्षासन, भस्त्रिका, कपालभाति, नाड़ी शोधन प्राणायाम, भ्रामरी, शीतली, शीतकारी, भुजंगासन, ताड़ासन, कटिबंध आसन, मर्कटासन, त्राटक जैसे गूढ़ प्राणायामों और आसनों का सफल अभ्यास कराया। जल योग साधना शिविर को संबोधित करते हुए पतंजलि योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव एवं पतंजलि योग समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र प्रियदर्शी ने कहा कि स्वस्थ जीवन का आधार योग है। योग के माध्यम से प्रकृति से जुड़ाव और जल योग-साधना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है, इसके नियमित अभ्यास से ...