औरंगाबाद, मई 22 -- दाउदनगर महाविद्यालय के प्रेमचंद सभागार में वनस्पति शास्त्र विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में पोषण एवं जैव प्रौद्योगिकी विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. एम.एस. इस्लाम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज ही एक सशक्त राष्ट्र की नींव रख सकता है और संतुलित पोषण इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने दैनिक आहार में पोषक तत्वों को शामिल करना आवश्यक है। एक स्वस्थ नागरिक ही समाज की प्रगति में योगदान दे सकता है। उन्होंने दाउदनगर कॉलेज की निरंतर प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्थान अकादमिक और शोध के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने भौतिकी एवं रसायन शास्त्र विभाग में नवनियुक्त सहायक प्राचार्यो...