कटिहार, सितम्बर 17 -- कटिहार, एक संवाददाता स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार व पखवाड़ा एक अभियान की शुरूआत बुधवार को की जायेगी। अभियान की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले वर्चुअल तरीके से किया जायेगा। इसके बाद सदर अस्पताल में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. जय प्रकाश सिंह, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ. किशलय कुमार की उपस्थिति में जनप्रतिनिधि द्वारा किया जायेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। जिसमें प्रसूताओं की सभी प्रकार की जांच, नियिमत टीकाकरण और किशोरियों का टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...