सिमडेगा, अक्टूबर 13 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर में रविवार को आयुष चिकित्सा विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर 130 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया। शिविर का उदघाटन बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने किया। डॉ खुर्शीद हसन के नेतृत्व में आयोजित शिविर में पहुंचे करीब 130 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाई दी गई। इस दौरान हड्डी एवं जोड़ों में दर्द की ज्यादा मामले सामने आए। इस दौरान डॉ खुर्शीद हसन ने बताया कि विभाग द्वारा समय समय पर नियमित रूप से पूरे जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में शिविर का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...