वाराणसी, नवम्बर 10 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी घराने के ख्यात बांसुरी वादक पं. निरंजन प्रसाद की स्मृति में रविवार को आयुक्त सभागार में सांस्कृतिक संध्या सजी। इस दौरान वादन और नृत्य के माध्यम से उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि मेयर अशोक तिवारी रहे। दीप प्रज्ज्वलन के बाद राहुल मुखर्जी और उनके दल ने शिव-गंगा स्तुति पर मनमोहक नृत्य किया। शिल्पायन संस्थान के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना की। इसके बाद पं. निरंजन प्रसाद के पुत्र और शिष्य सौरभ प्रसाद बनौधा ने बांसुरी वादन से श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। उन्होंने राग पूरिया कल्याण को विलम्बित एकताल और द्रुत तीनताल में निबद्ध कर प्रस्तुत किया। इसके बाद लोकप्रिय बनारसी धुन ने माहौल को आनंदमय बनाया। उनके पुत्र संस्कार तथा शिष्य दक्ष ने भी संगत की। वहीं, पं. बिस्वजीत रॉय चौधरी...