लखनऊ, जून 30 -- उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी सभागार में लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड की ओर से स्वर संजीवनी - रेमेडी विद मेलोडी का आयोजन हुआ। अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में में हुए समारेाह में कई मेलोडी गीतों की प्रस्तुति हुई। समारोह में नवीन कोहली और खुशी सिंह के संचालन में डॉ. विश्वास वर्मा और उनकी टीम ने पेश किया। जीवन, साथ और साहस थीम पर तुम अगर साथ देने का वादा करो, रुक जाना नहीं, तू कहीं हार के, और जीवन के दिन छोटे सही, हम भी बड़े दिलवाले जैसे अमर गीतों की प्रस्तुति हुई। इसके साथ ही हास्य नाटक में दीपाली लालवानी, राकेश लालवानी, राजेंद्र सिंह पवार, विभा शुक्ला, ममता श्रीवास्तव, मौसमी रमन, और अवनी ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को खूब हँसाया। वहीं इला गुप्ता का नृत्य, अजय बरकले, विनय श्रीवास्तव, जसबीर सिंह, रमन श्रीवास्तव, पदमा गिडवानी,...