आगरा, सितम्बर 21 -- जेपी सभागार में रविवार को संगीत की वह संध्या छाई, जहां हर धुन में बस गई यादें और हर गीत ने छू लिया हर दिल को। आगरा कल्चरल एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, मुकेश और किशोर कुमार जैसे महान गायक कलाकारों को उनके सदाबहार गीतों के माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तमन्ना दिवाकर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जिसके बाद आरंभ हुई स्वर और संगीत की झड़ी। संगीत निर्देशन अध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने किया और मंच संचालन महासचिव आरपी सक्सेना ने संभाला। संगत पर रोहन, मुकेश शुक्ला, बबलू, मनीष, प्रभाकर, रमेश प्रभाकर और सुभाष सक्सेना ने योगदान दिया। संगीत की इस संध्या में तेरे मेरे सपने, रिमझिम गिरे सावन, चलो सजना, लग जा गले, अभी न जाओ छोड़कर, जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा, छोड़ दे सारी...