दरभंगा, अक्टूबर 5 -- दरभंगा। नगर थाना क्षेत्र के जुड़ावन सिंह मोहल्ला निवासी स्वर्ण व्यवसायी मनीष गुप्ता की मौत को लेकर अभी तक संशय की स्थिति बनी हुई है। उनकी मौत सड़क हादसे में हुई या फिर उनकी हत्या कर शव को एनएच 27 पर सदर थाना क्षेत्र रानीपुर मोड़ के पास फेंक दिया गया था, घटना के 72 घंटे बाद भी व्यवसायी की मौत पहेली बनी हुई है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मौत को सड़क हादसा माना। हालांकि परिजन लगातार हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामले को लेकर व्यवसायी के पुत्र चिराग गुप्ता की ओर से हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इधर, शव के पोस्टमार्टम के बाद पूरा मामला और भी ज्यादा पेचीदा हो गया है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम में जो खुलासा हुआ है उससे मामला और भी ज्यादा उलझ गया है। सीसीटीवी फुटेज, एफएसएल की रिपोर्ट और गहन जांच से पुलिस निष्कर्ष पर ...