देवरिया, दिसम्बर 22 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को 28 नवंबर को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि रामपुर कारखाना में एक सोने चांदी की दुकान है। जिसके मालिक अक्सर उसके घर आते जाते थे। तीन साल पहले घर आए और स्नान करने का वीडियो बना लिया। सात महीना पहले कुछ जेवर बंधक रखे थे। लेकिन विश्वास में पर्ची नहीं दिए थे। मांगने पर उन्होंने कहा कि कोई जेवर नहीं दी हो। तब उनके दुकान पर जाकर हल्ला करने लगे। तब घर आकर शाम को एक पर्ची फेंक गए। जिसमें चार अदद जेवर ही लिखा था। जबकि सात अदद जेवर दिया था ।मामले में एसपी ने पुलिस को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया ।जिसके तहत रामपुर कारखाना पुलिस ने आरोपी के संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...