बिजनौर, मार्च 6 -- धामपुर में 140 वां स्वर्ण रथयात्रा महोत्सव बड़ा जैन मंदिर से प्रारंभ हुई। जो परंपरागत नगर के प्रमुख मार्गो से होकर धूमधाम से निकल गई। जिसका नगर में पुष्प वर्षा कर एवं आरती कर स्वागत किया गया। स्वर्ण रथ यात्रा का बड़ी मंडी में निखिल जैन के प्रतिष्ठान पर स्वागत एवं भगवान महावीर की स्वर्ण प्रतिमा का अभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सकल जैंन समाज के लोग शामिल रहे। बड़ा जैन मंदिर में आरती की बोली लगाई गई। जिसमें ख्वासी की बोली निखिल जैन, सारथी की आयुष जैन, इंद्र की प्रवीण जैन, दीपक जैन, आरती की राखी जैन, सारांश जैन, मंगल कलश की विशाल जैन की बोली रही। स्वर्ण रथ यात्रा में भगवान महावीर का मस्तक अभिषेक की झांकी, पार्श्व नाथ उपसर्ग की झांकी, चंद्रप्रभा का निर्माण की झांकी, अष्ट कन्या नृत्य एवं स्वर्ण रथ यात्रा की...