नोएडा, अगस्त 25 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई उत्तर क्षेत्र तैराकी में स्वर्ण पदक सहित दो पदक जीतने वाला आठ वर्षीय तैराक निशुल्क पढ़ेगा। एक साल से अधिक समय तक निशुल्क पढ़ाने के बाद एक निजी स्कूल पिछले तीन महीने से फीस की मांग कर रहा था। शिक्षा विभाग के हस्तक्षेप के बाद स्कूल प्रबंधन निशुल्क शिक्षा के लिए तैयार हो गया है। आयु के पिता सोनू त्यागी ने एक दिन पहले रविवार को बेटे की निशुल्क शिक्षा के लिए सोशल मीडिया पर भावुक अपील कर मदद मांगी थी। इससे पहले भी जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, जनप्रतिनिधियों आदि से मदद की बात कही थी। आयु के पिता ने बताया कि स्कूल ने खेल कोटे से बेटे को दाखिला दिया था। एक साल निशुल्क पढ़ाया। अब फीस मांगने लगे। ऐसा नहीं करने पर स्कूल से निकालने के लिए नोटिस दे दिया था। शिक्षा विभाग के हस्तक्षेप के बाद दोबारा निशुल...