रांची, जुलाई 15 -- मैं आईपीएस के रूप में काम करना चाहती हूं। इसकी ही तैयारी कर रही हूं। एक आईपीएस के रूप में कानून व्यवस्था के क्षेत्र में काम करने की आवश्यकता भी महसूस करती हूं। - इकाशा तिवारी, ज्योग्राफी मेरी सोच है कि मैं खुद को एक सफल बिजनेसमैन के रूप में स्थापित करूं। इस क्षेत्र में खुद के रोजगार के साथ दूसरे युवाओं को भी रोजगार से जोड़ सकूं। आयुष अग्रवाल, कॉमर्स मैंने सरकारी सिस्टम से जुड़कर लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने का सोच रखा है। सरकारी नौकरी की एक अपनी प्रतिष्ठा के साथ आमजन के लिए काम करने की संभावना है। - रश्मि कुमारी, कॉमर्स देश और राज्य में सरकारी दशा-दिशा विपरीत चल रही है। आईएएस अधिकारी के रूप में इस क्षेत्र में कार्य करने की संभावना देखता हूं। इस क्षेत्र में रहकर ही देश को सही सेवा दे सकता हूं। - सूरज साहू, बीएससी शुरू ...