बिजनौर, सितम्बर 28 -- मंडलीय विद्यालय योगासन प्रतियोगिता राजकीय जुल्फिकार इंटर कॉलेज जनपद रामपुर में 25 सितंबर 2025 को आयोजित की गई। विभिन्न जनपदों से आए बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जनपद बिजनौर के खिलाड़ियों ने ट्रेडिशनल योगासन, रिदमिक पेयर, आर्टिस्टिक एवं आर्टिस्ट सिंगल में विजय प्राप्त करते हुए आठ स्वर्ण पदक, तीन रजत, पदक एवं तीन कांस्य पदक प्राप्त किए। प्रतियोगिता में अंदर 14 बालक वर्ग में कामेंद्र ने स्वर्ण पदक, वंशिका ने स्वर्ण पदक, अंडर 17 में शिव ने स्वर्ण पदक, गुंजन ने कांस्य पदक, अंडर-19 में रितिक ने स्वर्ण पदक ,कशिश ने रजत पदक,गुंजन ने रजत पदक, पलक ने कांस्य पदक, यशी चौधरी ने स्वर्ण पदक तथा मनीषा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। योगा कोच सर्वजीत त्यागी ने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर के लिए हो ग...