मेरठ, जून 19 -- अर्जुन अवार्ड़ी अलका तोमर कुश्ती अकादमी की दो महिला पहलवानों खुशी तोमर (66 किलो) एवं सिद्धी तोमर (58 किलो भार वर्ग में) ने गौंडा में आयोजित अंडर-15 बालक एवं बालिका राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी के साथ दोनों पहलवानों ने नागपुर में 19 से 22 जून तक होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया। केपी सिंह समेत अन्य लोगों ने स्वर्ण पदक जीतकर लौटी दोनों महिला पहलवानों का स्वागत किया। कुश्ती कोच जगमेंद्र तोमर, संरक्षक अलका तोमर, सरोज देवी, पहलवान नैन सिंह तोमर एवं एकेडमी के खिलाड़ी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...