झांसी, नवम्बर 16 -- झांसी संवाददाता। झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब में स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक का शव उतारा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए उसके परिजजनों को सूचित किया। कोच में लाश मिलने से बहुत देर तक तरह तरह की चर्चाओं का माहौल गर्म रहा। मृतक शामली का रहने वाला बताया जा रहा है। जो विजयवाड़ा में काम करता था। तबीयत बिगड़ने पर वह ट्रेन घर आ रहा था। शरीर में हलचल न देख यात्रियों ने रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद झांसी स्टेशन पर शव को उतार लिया गया। शामली से परिजन भी रविवार सुबह झांसी पहुंच गए। जीआरपी ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया।। इसके बाद परिजन शव लेकर रवाना हो गए। मृतक की पहचान उबेदउल्ला (17) पुत्र आ...