हापुड़, जून 16 -- हापुड़ संवाददाता। नगर के स्वर्ग आश्रम रोड फाटक पर फ्लाई ओवर निर्माण के लिए रेलवे टीम ने सर्वे कर लिया है। सर्वे रिपोर्ट बड़ौदा हाउस में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजा है। अगर इस फ्लाई ओवर का निर्माण हो जाएगा तो हजारों लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाएगा। इसके साथ साथ फाटक बंद होने पर उन्हें घंटों खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। स्वर्ग आश्रम रोड पर दो रेलवे फाटक हैं। जिसमें से एक रेलवे फाटक पर तो ओवर ब्रिज बन गया है लेकिन दूसरा फाटक (गेट नंबर 40) पर ओवर ब्रिज नहीं बन पाया था। इस मार्ग से ग्राम दोयमी, धनौरा, जरौठी, श्यामपुर, ददायरा, सूदना, मुरादपुर निजामपुर समेत अनेक गांवों को रास्ता जाता है। बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्कूली छात्र-छात्राएं, महिलाएं हापुड़ आते हैं। अगर ग्रामीणों...