महाराजगंज, मई 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उद्योग विभाग के उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि जिले में सूक्ष्म, लघु उद्यमों को गति प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का प्रारम्भ किया गया है। ऐसे में 21 से 40 वर्ष तक के युवा विभागीय कार्यालय में पहुंच कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने पर युवाओं को स्वरोजगार के लिए 5 लाख तक के परियोजनाओं पर अगले 4 वर्षों के लिये ब्याज मुक्त ऋण दिलाया जाएगा।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...