मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- मुरादाबाद। खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत विकास खण्ड मूंढापांडे में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख मूंढापांडे नवदीप यादव उपस्थित रहे। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सत्यवीर सिंह द्वारा विभागीय योजनाओं की समस्त जागकारी दी। जिसमें सभी प्रतिभागियों द्वारा सूक्ष्म उद्योग लगाने एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। राम किशोर लोधी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा, प्रतिनिधि एलडीएम श्रीमती सरीता भटनागर, सहायक विकास अधिकारी (आई.एस.बी.), सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...