कोडरमा, जुलाई 15 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला में आजीविका को लेकर चल रही सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से लाइवलीहुड टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त कोडरमा ऋतुराज ने की। गौरतलब है कि उपायुक्त के निर्देश पर गठित इस टास्क फोर्स में जेएसएलपीएस, आरसेटी, कौशल विकास विभाग, नियोजन, एफपीओ और जिला उद्योग केन्द्र को शामिल किया गया है। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आमजनों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाबद्ध प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक की शुरुआत में पूर्व निर्णयों की समीक्षा की गई, जिसके बाद पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति पर विशेष चर्चा हुई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि योजना क...