बलिया, अक्टूबर 11 -- बलिया। मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए दो दिवसीय खाद्य प्रशिक्षण खाद्य प्रसंस्करण केन्द्र पर आयोजित होगा। जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें बेरोजगार युवक एवं युवतियों तथा खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र से जुड़े उद्यम एवं प्रसंस्कृत इकाई को स्थापित करने की तकनीकि जानकारी विषय विशेषज्ञ और अनुभवी व्यक्तियों द्वारा दी जायेगी। इच्छुक लोग राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण केन्द्र में पर्यवेक्षक से मिलकर प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...