अल्मोड़ा, दिसम्बर 23 -- सती नौगांव में यूकॉस्ट- मानसखण्ड विज्ञान केंद्र और वसुंधरा पर्यावरण संरक्षण व जन कल्याण समिति की ओर से महिलाओं के लिए स्वरोजगार कार्यशाला हुई। इसमें ड्रैगन फल उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मौन पालन, पिरूल के उपयोग से स्वरोजगार व वनाग्नि नियंत्रण आदि के बारे में बताया। यहां सचिव महिलाहाट कृष्णा बिष्ट, डॉ. हर्षित पंत, डॉ. गिरीश नेगी, रमेश चंद्र तिवारी पूनम साही, दीप बिष्ट आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...