नई दिल्ली, जून 11 -- - पुलिस ने लेन-देन के विवाद में हत्या की आशंका जताई नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। स्वरूप नगर इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह शव गायत्री गौशाला के सामने 25 फुटा रोड पर बरामद हुआ। मृतक के गले पर कट के साथ सिर, हाथ, गर्दन और पीठ पर चोटों के कई निशान थे, जिससे साफ है कि उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल भेज दिया गया। क्राइम टीम और एफएसएल ने मौके का निरीक्षण कर अहम साक्ष्य जुटाए, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। प्राथमिक जांच में लेन-देन के विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान एक स्थानीय युवक के रूप में हुई है, जिस पर पचास हजार रुपये का कर्ज था। माना जा रहा है कि उसी विवाद के चलते उसकी हत्या की गई...