नई दिल्ली, अगस्त 1 -- स्वरा भास्कर लंब वक्त से फिल्म दुनिया से दूर हैं। अब वो जल्दी ही अपने पति फहाद अहमद के संग कलर्स के रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा में नजर आएंगी। स्वरा और फहाद की शादी साल 2023 में हुई थी। इसके बाद सितंबर 2023 में कपल के घर एक बेटी का जन्म हुआ। स्वरा और फहाद की बेटी का नाम राबिया है। हाल ही में स्वरा भास्कर ने बताया कि क्यों वो अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के डार्क साइड के बारे में पता है। बेटी को क्यों लाइमलाइट से दूर रखती हैं स्वरा भास्कर जूम से खास बातचीत के दौरान स्वरा से पूछा गया कि क्या बेटी राबिया को लाइमलाइट का निर्णय उन्होंने जानबूझकर लिया? इस पर स्वरा ने कहा, "बिलकुल, मैंने सोशल मीडिया का सबसे खराब साइड देखा है। अब, हर कोई ट्रोल होता है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं बॉलीवुड ...