नई दिल्ली, अगस्त 20 -- स्वरा भास्कर अपने स्टेटमेंट्स को लेकर कई बार चर्चा में रहती हैं। कई बार वह इस वजह से ट्रोल भी हो जाती हैं, लेकिन वह अपनी राय देने से पीछे नहीं हटती हैं। अब स्वरा ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर एक कमेंट किया है। उन्होंने डिंपल को अपना क्रश बताया है। इसके अलावा उन्होंने बायसेक्सुअल को लेकर भी एक कमेंट किया है।क्या बोलीं स्वरा स्वरा बोलती हैं, 'अगर लोगों को उनकी इच्छा के हिसाब से जीने दिया जाए तो सभी बायसेक्सुअल होंगे। लड़का-लड़की के रिश्तों का विचार हम पर हजारों सालों से थोपा गया है।' स्वरा भास्कर ने आगे कहा कि विषमलैंगिकता(हेट्रोसेक्सुअलिटी) को सामान्य नियम केवल इसलिए बनाया गया क्योंकि इससे ह्यूमन रेस कंटीन्यू होती है। स्वरा ने जब यह कहा तो उनके पति फाहद अहमद भी वहीं थे।डिंपल यादव हैं स्वरा की क्रश इसी इं...