रुडकी, फरवरी 24 -- कन्हैया लाल डीएवी डिग्री कॉलेज में सोमवार से सांस्कृतिक सप्ताह की शुरुआत निबंध एवं स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता के साथ की गई। छात्र-छात्राओं ने कविताओं के माध्यम से विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी। कॉलेज परिसर में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में जीत हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है उसमें भाग लेना। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से संपूर्ण व्यक्तिव का विकास होता है। छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ प्रतियोगिता में महाकुंभ का मेला, लड़कियों की आजादी, आत्मविश्वास, शिक्षक, अभिमान, स्वाभिमान, जीवन मंथन आदि पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। प्रो. मंजुल धीमान, पूर्णिमा श्रीवास्तव, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. अर्शी रस्तोगी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। स्वरचित कविता पाठ में प्रिय...