रिषिकेष, जुलाई 5 -- राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ के एनएसएस स्वयं सेवियों ने शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें 110 स्वयं सेवियों ने साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ के एनएसएस स्वयं सेवियों ने स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान छह ग्रुप बनाकर विद्यालय परिसर और आसपास पैदल मार्ग की साफ-सफाई की। प्रधानाचार्य रणवीर सिंह पुंडीर ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। इसमें सभी को बढ़-चढ़कर योगदान करना चाहिए। कहा कि इन दिनों बरसात के चलते विभिन्न जगहों पर गाजर घास और अन्य झाड़ियां उग आई हैं। इसके अलावा जगह-जगह जलभराव और गंदगी के चलते बदबू फैलने लगती है। ऐसे में बरसात में साफ- सफाई को लेकर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस दौरान स्वयं सेवियों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। मौके पर प्रवेंद्र कुमार चौधरी...