बागपत, नवम्बर 3 -- खट्टा प्रहलादपुर गांव के सेठ तारीफ सिंह जैन डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयं सेवकों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। खट्टा प्रहलादपुर के सेठ तारीफ सिंह जैन डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अन्तर्गत 30 अक्टूबर से 25 नवंबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को स्वयं सेवकों ने कॉलेज परिसर में साफ सफाई की। कार्यक्रम अधिकारी डा. सतेन्द्र ने कहा कि स्वच्छता सभी के लिए जरूरी है। अपने आस पास हमेशा सफाई रखनी चाहिए। साफ-सफाई से बीमारीया दूर भागती है। वहीं वातावरण भी शुद्ध होता है। इस मौके पर अतुलदेव शर्मा, कमलकांत कौशिक, कुलदीप सिंह, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...