पौड़ी, जून 24 -- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल और जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के निर्देशन में एक दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) एवं सचिव अकरम अली ने किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वन विलेज, वन प्रो-बोनो अभियान के तहत कार्यरत प्रो-बोनो अधिकार मित्रों व प्राविधिक स्वयंसेवकों के लिए आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न कानूनी योजनाओं और विधिक सहायता से संबंधित विषयों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान नालसा मादक पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध तस्करी की रोकथाम, सुरक्षित दवाएं, सुरक्षित जीवन, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम और उत्तराखंड अपराध से पीड़ित सहायता योजना से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही, प्रो-बोनो प्राविध...