सहरसा, जुलाई 13 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय, भागलपुर द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता प्रदान करने, स्वयं सहायता समूहों एवं किसानों के कृषि तथा लघु उद्योग से सम्बंधित आधारभूत संरचनाओं को वित्तपोषण कर उसे मजबूती प्रदान करने तथा स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रेक्षा गृह में कृषि आउटरीच) कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि प्रसार कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि अनिल कुमार, परियोजना प्रबंधक (राज्य) कृषि, जीविका, राज कुमार, एलडीएम, सहरसा एवं शैलेश कुमार मिश्रा, मंडल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय, भागलपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कृषि प्रसार कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूह से जुडी जीविका दीदीयों ने अपने अनुभव साझा की। साथ ही, ज...